मार्डन कोच फैक्ट्री में बिना परीक्षा के ही दो अभ्यर्थियों की फर्जी नियुक्ति मामले में रेलवे बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई की है। बोर्ड ने शुक्रवार को गोरखपुर आरआरबी (रेलवे भर्ती बोर्ड) के चेयरमैन नुरुद़दीन अंसारी को सस्पेंड कर दिया है। इस बड़ी कार्रवाई के बाद अफसरों और कर्मचारियों में हड़कप मच गया है। कार्रवाई के साथ सीपीआरओ आईआर को आरआरबी चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार मिला।
रेलवे भर्ती बोर्ड अध्यक्ष नुरुद्दीन अंसारी ने लिखा था कि यदि ये दोनों उम्मीदवार कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं तो उन्हें धोखाधड़ी से पैनल में शामिल होने के कारण तत्काल सेवा से मुक्त किया जाए। वहीं कार्यालय से सूचना मिलने तक पैनल के अन्य उम्मीदवारों पर कार्रवाई रोकी जाए। पैनल में अन्य उम्मीदवारों के नामों की समीक्षा की जा रही है। नया पैनल जल्द ही जारी होगा।
दरअसल बीते 26 अप्रैल 2024 को टेक्निकल ग्रेड थर्ड फिटर के पद पर हुई नियुक्ति की समीक्षा में पाया गया कि क्रमांक संख्या 6 पर सौरभ कुमार और 7 पर राहुल प्रताप के नाम गलत तरीके से शामिल कर दिए गए हैं। फर्जी तरीके से नियुक्ति मिलने पर दोनों उम्मीदवारों सौरभ कुमार और राहुल प्रताप के नाम पैनल से हटा दिए गए। इसे देखते हुए पैनल में शामिल अन्य नामों की समीक्षा की जा रही है।
0 Comments